रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से 19 मई से 21 मई तक परीक्षा ली जाएगी। इसके साथ ही इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। विश्वविद्यालय ने आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल रखी थी। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है।

