रणवीर अल्लाहबादिया विवाद: जावेद जाफरी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- असल मुद्दा राजनीति का है, न कि कॉमेडी का
रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान को लेकर उठे विवाद पर बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन जावेद जाफरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि इस पूरे प्रकरण को बेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, जबकि असली मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
दरअसल, मामला तब शुरू हुआ जब फेमस यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ ‘बीयर बाइसेप्स’ ने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक प्रतियोगी के माता-पिता को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने रणवीर और समय रैना के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया।
रणवीर ने इस विवाद पर अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांग ली, वहीं समय रैना ने भी स्थिति को संभालने के लिए अपने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। लेकिन इस पूरे प्रकरण पर कई सेलेब्रिटीज ने अपनी राय रखी, जिनमें जावेद जाफरी का बयान काफी चर्चा में रहा।
जावेद जाफरी का बयान – ‘यह राजनीति का खेल है’
ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में जावेद जाफरी ने कहा,
“इस विवाद को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है। असली मुद्दा यह नहीं है कि लोग किस तरह की कॉमेडी सुन रहे हैं, बल्कि असली मुद्दा यह है कि इन मामलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। कुछ लोग बहुत संवेदनशील होते हैं, लेकिन हर किसी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। यह पूरी तरह से एक राजनीतिक मामला है।”
उन्होंने आगे कहा,
“ऐसे मामलों पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन जबरदस्ती ध्यान दिलाने की कोशिश की जाती है। समाज में कई ऐसी समस्याएं हैं जो ज्यादा जरूरी हैं, लेकिन हम गलत मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं। नाम बदलने से कुछ नहीं होता, काम बदलने से होता है।”
जावेद जाफरी ने यह भी कहा कि,
“अगर 10 लोग शोर मचा रहे हैं और 1000 लोग चुपचाप बैठे हैं, तो वही 10 लोग सुने जाते हैं। यह वही लोग होते हैं जो समाज में अपना एजेंडा आगे बढ़ाते हैं और बाकी लोग उनकी बातों में आ जाते हैं।”
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, समय रैना ने हटाया कंटेंट
इस विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा,
“मैंने जो भी कहा, वह मेरी सोच को सही तरीके से व्यक्त नहीं कर पाया। अगर मेरी बातों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”
वहीं, समय रैना ने विवाद बढ़ता देख अपने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी कंटेंट पॉलिसी पर दोबारा विचार करेंगे ताकि भविष्य में ऐसा कोई विवाद न खड़ा हो।
सोशल मीडिया पर बंटा हुआ रिएक्शन
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों का मानना था कि रणवीर और समय रैना को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए था, वहीं कुछ का कहना था कि इस मुद्दे को बेवजह बढ़ाया गया और यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
रणवीर अल्लाहबादिया विवाद केवल एक कॉमेडी शो में दिए गए बयान से जुड़ा नहीं है, बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि भारत में कॉमेडी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर किस तरह की बहस छिड़ी हुई है। जावेद जाफरी का यह कहना कि इस पूरे मामले को राजनीतिक रूप दिया गया है, इस बहस को और भी दिलचस्प बना देता है। अब देखना होगा कि इस विवाद का अंत कहां जाकर होता है और क्या इससे भारत में कॉमेडी की दुनिया पर कोई असर पड़ेगा या नहीं।