HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ दौरे पर आप दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान,रायपुर और मुंगेली में...

छत्तीसगढ़ दौरे पर आप दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान,रायपुर और मुंगेली में रैली व सभा

रायपुर। दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष और दिल्ली की विधायक राखी बिड़लान 27 अप्रैल को रायपुर पहुंचीं। यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर 28 अप्रैल को रायपुर से मुंगेली के लिए रवाना होंगी।
मानवाधिकार के लिए जनजागरुकता फैलाने जीएसएस की ओर से ऐतिहासिक मानव अधिकार जन आंदोलन डोला यात्रा की स्मृति में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नवलपुर बेमेतरा से वाया नवागढ़ मुंगेली तक रोड शो के रूप में किया जाएगा। दकियानूसी परंपराओं के खिलाफ गुरु घासीदास सेवादार जीएसएस ने 28 अप्रैल को भुजबल महंत के याद में और महिलाओं के सम्मान में स्वाभिमान के 15 वर्षों से डोला यात्रा निकाली जाती रही है। इस यात्रा में इस बार मुख्यवक्ता एवं अतिथि के रूप में दिल्ली से राखी बिडलान विधायक, आम आदमी पार्टी विधानसभा उपाध्यक्ष दिल्ली एवं दलित संघर्षों की आवाज, दिल्ली से रायपुर होते हुए मुंगेली जाएंगी ।
विधायक रैली में शामिल होंगी।
जारी शेड्यूल के मुताबिक राखी बिड़लान 27 अप्रैल शाम
7.45 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी।30 को रेस्ट हाउस,9 बजे से सामाजिक संगठनों व AAP के साथियों से मुलाकात करेंगी 28 अप्रैल को सुबह 8 बजे से सामाजिक मुलाकात, सुबह 10.30 बजे रायपुर से रवाना, 1 बजे नवागढ़ में डोला यात्रा में शामिल होंगी। 2 बजे मुंगेली में लंच, शाम 4 से 7 बजे यात्रा व आम सभा को संबोधित करेंगी। रात 8 बजे से कार्यकर्ताओं ( पत्रकारों व जीएसएस, AAP के साथियों से मुलाकात )मुंगेली सर्किट हाउस में करेंगी। 29 अप्रैल को सुबह 9.30 मुंगेली से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments