CHHATTISGARH राजेश मूणत रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त December 14, 2024 tenaliram1 रायपुर । रायपुर पश्चिम विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत को रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री साय के सुझाव पर राज्य सरकार ने उनके नाम को रेल्वे बोर्ड में शामिल करने की अनुशंसा की जिसका आदेश जारी हो गया है।