रायपुर: अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार, खमतराई में आरोपी गिरफ्तार, 34 पौव्वा देशी मदिरा जब्त

रायपुर :  रायपुर के खमतराई क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सफीक उर्फ सोनू खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरटीओ कार्यालय के सामने डेरापारा खमतराई इलाके में अवैध शराब बेचने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा।

छापे के दौरान, पुलिस को सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में शराब के साथ एक व्यक्ति मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम सफीक उर्फ सोनू खान, पिता हामिद खान (उम्र 22 वर्ष) निवासी गाजी नगर, बिरगांव, थाना उरला, जिला रायपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 34 पौव्वा देशी मदिरा (प्लेन) जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 3,060 रुपये आंकी गई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 53/25 के तहत धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया। प्रारंभिक जांच के बाद, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई और जनहित में अपील:
पुलिस ने इस कार्रवाई को सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया आवश्यक कदम बताते हुए जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस घटना के बाद खमतराई और आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी निगरानी और कड़ी कर दी है ताकि अवैध शराब बिक्री और संबंधित गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।