रायपुर। रायपुर नगर निगम की ओर से स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में रायपुर सिंगिंग आइडल का आयोजन किया जा रहा है। ग्रैंड फिनाले 1 मई को होगा। फिनाले में 26 प्रतिभागी पहुंचे हैं। इनमें से 13 प्रतिभागी 16 से अधिक आयु वर्ग के और बाकी 13 प्रतिभागी 13 से कम उम्र के हैं। इसका आयोजन 1 मई को विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब उद्यान परिसर में शाम साढ़े 6 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में इंडिया वाइस ऑफ फेम निमिषा देव और छत्तीसगढ़ी फोक सिंगर आरु साहू भी सेलिब्रेटी के रूप में उपस्थित होंगे। निगम के संस्कृति विभाग के प्रभारी आकाश तिवारी ने बताया कि उन्होंने आज नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया से मिलकर इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्हें आने का न्यौता दिया। साथ उन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित करने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि रायपुर नगर निगम इस तरह का कार्यक्रम करा रहा है। वे इस कार्यक्रम में आएंगे।
1 मई को रायपुर सिंगिग ग्रेंड फिनाले,26 प्रतिभागियों के बीच होगा मुकाबला
RELATED ARTICLES