“रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 27 दोपहिया वाहन बरामद किए, आरोपियों को गिरफ्तार कर उड़ीसा तक पहुँचाया गया”
रायपुर : रायपुर में बढ़ती दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संदर्भ में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट को एक विशेष टीम बनाई गई, जिसका मुख्य उद्देश्य चोरी की घटनाओं के आरोपी व्यक्तियों को पकड़ना था। इस टीम ने मुखबिरों, पेट्रोलिंग, और अन्य सूचनाओं के माध्यम से जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आजाद चौक क्षेत्र के ईदगाहभाठा पास कुछ व्यक्ति चोरी किए गए दोपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में हैं।
साथ ही इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में रोशन नाडार, नीरज नायक, लकेश टांडेकर, जनक टांडी उर्फ जॉनी, अभिषेक पटेल और विक्की टांडेकर शामिल थे। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं में भागीदारी की बात कबूल की और उन्हें शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चुराने का बताया। पुलिस ने चोरी की 12 मोटरसाइकिलें जब्त कीं।
आगे की जांच में पता चला कि इन आरोपियों के मुख्य संपर्क विक्की टांडेकर और जनक टांडी उर्फ जॉनी उड़ीसा में चोरी किए गए वाहनों को बेचते थे। इसके बाद पुलिस ने उड़ीसा स्थित भालूमूड़ा में ऑपरेशन चलाकर 15 और वाहन बरामद किए। आरोपियों द्वारा उड़ीसा के अन्य व्यक्तियों से मोटरसाइकिल खरीदने की जानकारी भी मिली, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
आखिरकार पुलिस टीम ने रायपुर और उड़ीसा से कुल 27 वाहन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 75 लाख रुपये है। आरोपी रोशन नाडार, नीरज नायक, लकेश टांडेकर, अभिषेक पटेल, विक्की टांडेकर, जनक टांडी उर्फ जॉनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी जुटाई, जिससे भविष्य में और चोरी के मामलों को सुलझाने में मदद मिल सकेगी।
इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से 45 लावारिस दोपहिया वाहन भी बरामद किए, जिनकी संबंधित थानों में कार्रवाई की जा रही है। रायपुर पुलिस की यह सख्त कार्रवाई दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने में प्रभावी सिद्ध हो रही है और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है।