HomeNATIONALCHHATTISGARHरायपुर पुलिस ने ठगी के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश,उत्तरप्रदेश के 4...

रायपुर पुलिस ने ठगी के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश,उत्तरप्रदेश के 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। बीमा पाॅलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर देश भर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गाजियाबाद के 4 अंतर्राज्यीय ठग को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खमतराई निवासी मनमोहन वर्मा को अपना शिकार बनाए थे। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एवं आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस पाॅलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर मनमोहन वर्मा को अपने झांसे में लिए थे। आरोपियों ने 49,34,249 रुपए की ठगी की थी। चारो आरोपी मूलतः गाजियाबाद (उ.प्र.) के निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल वर्मा ( 28 साल),राहुल सिंह उर्फ चंदरू ( 27 साल) ),शिवम शर्मा ( 23 साल) ) और दीवाकर वर्मा उर्फ सोनू ( 28 साल) है। आरोपियों के ठगी के लिए उपयोग किए गए मोबाइल नंबर फर्जी और खाते के पते अन्य स्थानों के हैं। आरोपी बीमा पाॅलिसी में बोनस दिलाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेकर देश भर में ठगी करते हैं। आरोपियों के बैंक खातों में ठगी के करोड़ो रुपए लेन-देन का हिसाब है। रायपुर पुलिस ने ठगी के बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित 5 मोबाइल और 3 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। चारों आरोपियों को गाजियाबाद (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड में रायपुर लाया गया है। आरोपी राहुल सिंह उर्फ चंदरू लड़कियों की आवाज़ में बात कर लोगों को अपना शिकार बनाता था। आरोपियों की ओर से ठगी की रकम प्राप्त करने वाले खातों को सीज कराया गया है।
प्रकरण में आरोपी पुनीत, गौरव एवं निश्चल फरार है। आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में धारा 420, 34, 120बी, 201 भादवि. 66‘‘डी’’ आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments