HomeNATIONALCHHATTISGARHरायपुर पुलिस ने बिहार के 2 मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार, दिनेश...

रायपुर पुलिस ने बिहार के 2 मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार, दिनेश के स्थान पर मनीष ने दी परीक्षा

रायपुर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में 2 मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए हैं। धोखाधड़ी में शामिल दोनों आरोपीमूलतः बिहार के निवासी हैं। दिनेश यादव के स्थान पर मनीष उर्फ अमर सिंह परीक्षा दे रहा था। आरोपी मनीष पूर्व में भिलाई में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में भी शामिल था। आरोपी दिनेश यादव ने अपने स्थान पर मनीष उर्फ अमर सिंह को परीक्षा देने की एवज में लाखों रुपए दिए थे। आरोपियों के खिलाफ थाना डीडी नगर में धारा 420 भादवि.के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी मनीष उर्फ अमर सिंह ( 24 साल) निवासी ग्राम एवं पोस्ट करथ थाना तरारी जिला भोजपुर बिहार और दिनेश यादव ( 26 साल) निवासी ग्राम मरसंधा पोस्ट धानाडहरी थाना परस बीगहा जिला जहानाबाद बिहार है।
5 जून को IDZ Sarona कर्मचारी राज्य बीमा निगम, मल्टी टास्किंग स्टाफ अंतर्गत चपरासी पद की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में दस्तावेज प्रमाणीकरण के दौरान प्रवेश पत्र की फोटो मतदाता परिचय पत्र की फोटो मिलान किया गया। मतदाता फोटो परीक्षार्थी के फोटो से मेल खाती दिखी, परन्तु परीक्षा देने आए व्यक्ति से ये मेल खाती नहीं दिखी। इसे विक्षक (invigilator) ने पकड़ा और व्यक्ति से कई बार पूछने पर भी वह नहीं बताया। इसकी जानकारी ESIC Observer दिनेश श्रीवास वैन्यु ऑफिसर को देने पर Observer ने भी उक्त व्यक्ति से कई बार पूछा कि यह फोटो और Admit Card में जो फोटो है यह तुम ही हो क्या जिस पर व्यक्ति ने हां बोला। Observer ने व्यक्ति से एक सादे पेपर पर self declaration लिखवा के परीक्षा देने के लिए Allow किया। परीक्षा होने के बाद पुनः व्यक्ति से पूछताछ करने पर परीक्षा देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनीष उर्फ अमर सिंह निवासी बिहार का होना बताने के साथ ही यह भी स्वीकार किया कि वह दिनेश यादव के स्थान पर परीक्षा देने आया है। इसके पूर्व भी प्रारंभिक परीक्षा में वह दिनेश यादव के स्थान पर परीक्षा दे चुका है। जांच पर पाया गया कि दिनेश यादव एवं मनीष उर्फ अमर सिंह द्वारा धोखाधड़ी करते हुए उक्त परीक्षा में दिनेश यादव के स्थान पर परीक्षा देने मनीष उर्फ अमर सिंह सम्मिलित हुआ है। आरोपी मनीष उर्फ अमर सिंह एवं दिनेश यादव के खिलाफ थाना डीडी.नगर में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने दिनेश यादव के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनेश यादव चरौदा भिलाई में रूका है।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी दिनेश यादव को भी पकड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments