HomeNATIONALCHHATTISGARHRAIPUR CRIME : रायपुर में चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

RAIPUR CRIME : रायपुर में चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध तरीके से तलवार, चाकू रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी – बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश् लगाने हेतु अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 07.03.22 को थाना पण्डरी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा दलदल सिवनी बडा तालाब के पास अपने हाथ मे चाकू रखकर आने जाने वाले लोगो को दिखाकर भयभित कर रहा है।

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ मुखबीर द्वारा बताये गये स्थानो पर रवाना होकर चिन्हित व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम देवेन्द्र नायक पिता राम प्रसाद नायक उम्र 21 साल निवासी दुबे कालोनी आस्था हाईट्स के सामने थाना पण्डरी जिला रायपुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 01 नग बटनदार धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर आरोपी के विरूध्द थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 81/22, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

देवेन्द्र नायक पिता राम प्रसाद नायक उम्र 21 साल निवासी दुबे कालोनी आस्था हाईट्स के सामने थाना पण्डरी जिला रायपुर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments