रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि आरोपी ललित वर्मा निवासी न्यू लक्ष्मीनगर पंडरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ललित वर्मा ऑटो रिक्शा चालक है।
आरोपी के पास से सोने के जेवरात 24.5 तोला, चांदी के जेवरात 10 तोला और 76 हजार 500 रुपए नकद व वारदात में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा समेत कुल 16 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है। आरोपी विधानसभा इलाके से चोरी के केस में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ पंडरी और खम्हारडीह पुलिस ने चोरी की धारा में अपराध दर्ज कर लिया है।