रायपुर कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय और शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

रायपुर:  रायपुर जिले में प्रशासनिक अनुशासन और सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। बीते दिनों उन्होंने सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कर्मचारियों की समयबद्धता और कार्यालय व्यवस्था को लेकर सख्त हिदायतें दीं। इसके साथ ही उन्होंने शहर की सड़कों पर नियम तोड़ने वाले और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया