रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। आरंग की और से आ रही स्विप्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, कार इतने स्पीड में थी कि वह पेड़ में ऊपर चढ़ते हुए पलट गई। वहीं हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
बता दें कि, कार में पति पत्नी समेत दो बच्चे सवार थे। घायल पत्नी और दोनो बच्चों को इलाज के लिए मेकाहारा लाया गया है। तीनो की हालत समान्य बताई जा रही है। कार चालक की पहचान सिलतरा निवाशी चंद्रहास साहू के रूप में हुई है। वह आरंग से पारिवारिक कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहा था। तभी मयूर स्कूल के पास ये घटना हुई है। बहरहाल मौके पर मंदिर हसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।