रायपुर। राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के सामने सड़क पर आज सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दें कि विधायक कार्यालय और केंद्रीय जेल के बीच सड़क पर आज कल में ही जन्में नवजात शिशु का शव मिला है।
नवजात के चेहरे स्पष्ट नही है और बालिका महज 2 से 3 दिन पहले जन्मी होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा। नवजात के शरीर से भ्रूण नली तक अलग नहीं हुई। कांग्रेस विधायक ने पुलिस को सूचित किया नवजात शिशु के शव का पंचनामा किया।