रेलवे चलाएगा 80 नई ट्रेन, ये रही इसकी वजह

रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी यानी कि 80 नई स्पेशल ट्रेनें (80 new trains)शुरू करने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और पहले सीईओ विनोद कुमार यादव के मुताबिक इन 80 स्पेशल ट्रेनों (80 new trains) को 12 सितंबर से चलाने के लिए 10 सितंबर से इनका रिज़र्वेशन शुरू कर दिया जाएगा.

ये रही ट्रेनें चलाने की वजह

दरअसल रेल मंत्रालय के मुताबिक अब लोगों के मूवमेंट का नया ट्रेंड सामने आ रही है, जिसके देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसमें ये देखा गया है कि अब प्रवासी मज़दूर तेज़ी से बड़े शहरों की ओर वापसी कर रहे हैं. यानी जिन-जिन शहरों से प्रवासी मज़दूर करोना संकट के कारण काम छोड़कर अपने गांव-कस्बे को लौट गए थे, अब वो वापस काम के लिए शहर लौट रहें हैं. इसको एक बड़ा आधार बनाकर रेलवे ने 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ताकि प्रवासी मज़दूरों को काम के लिए वापस शहर पहुंचने में दिक्कत ना आए.

 

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े