रायपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण परियोजना का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 8 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा । इस कार्य के पूर्ण होने से गड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इस कार्य के कारण कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे ने दी जानकारी- ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
1) 11 से 15 दिसंबर तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
2) 11 से 14 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
3) 8 से 14 दिसंबर तक पुरी एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18425 / 18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी ये गड़ियां
4) 11 एवं 14 दिसंबर को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
5) 12 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
6) 8 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
7) 11 दिसंबर को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
8) 13 दिसंबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
9) 14 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
10) 12 दिसंबर को बिकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
11) 8 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
12) 10 दिसंबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20862 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।
13) 12 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
14) 10 दिसंबर को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।
15) 13 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी ।
16) 12 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।
17) 14 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
18) 9 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
19) 7 दिसंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।