HomeNATIONALBIG NEWSरेल यात्री ध्यान दें,ब्लॉक के कारण कुछ और ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेल यात्री ध्यान दें,ब्लॉक के कारण कुछ और ट्रेनें रहेंगी रद्द

रायपुर। उत्तर मध्य रेलवे,झांसी रेल मंडल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह कार्य 7 जुलाई से 16 जुलाई तक ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके कारण 11 एवं 14 जुलाई को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ रद्द रहेगी।
12 एवं 15 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ रद्द रहेगी। इसी तरह 4,6, 11 एवं 13 जुलाई को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी। 3, 5, 10 एवं 12 जुलाई, को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी। इधर ईस्ट कोस्ट रेलवे संबलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन मे ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए 28 जून को ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 28 जून को बिलासपुर से चलने वाली 17481बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments