HomeNATIONALBIG NEWSVideo: स्वस्थ होकर अपोलो से घर लौटा राहुल,भूपेश बघेल ने जाहिर की...

Video: स्वस्थ होकर अपोलो से घर लौटा राहुल,भूपेश बघेल ने जाहिर की खुशी,कहा- स्पीच थैरेपी कराएगी सरकार

रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के पिहरीद गांव में बोरवेल में सकुशल निकाला गया बालक राहुल साहू आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया है। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि सबकी दुआओं और मेहनत से राहुल स्वस्थ होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को 104 घंटे के लगातार मैराथन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद राहुल की जो मेडिकल समस्याएं थी, डॉक्टरों ने तत्परता और गंभीरता से इलाज किया। आज राहुल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हैै, इससे ज्यादा संतोष की बात दूसरी नहीं हो सकती। सीएम बघेल ने कहा कि राहुल की स्पीच थैरेपी कराई जाएगी, जिससे वे बोल सकें।
राहुल के पिता रामकुमार साहू ने अस्पताल से स्वस्थ होकर राहुल के डिस्चार्ज होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जांजगीर-चांपा कलेक्टर सहित पूरी रेस्क्यू टीम को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल को बचाने के लिये जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना सहित अन्य सभी टीम ने बहुत मेहनत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार उनसे बात कर राहुल को सकुशल निकालने और हरसंभव मदद की बात कहते रहे हैं। आज मुख्यमंत्री बघेल के ही कारण राहुल बोरवेल से बाहर निकला और उनके ही निर्देश पर राहुल का बहुत बढ़िया इलाज हो पाया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री सहित कलेक्टर और अन्य सभी को धन्यवाद देता हूं।
अपोलो अस्पताल से राहुल के डिस्चार्ज होने के समय जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments