नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी ईडी दफ्तर में पूछताछ होगी। सोमवार को करीब 8:30 घंटे की पूछताछ दो राउंड में हुई। रात करीब
11बजे राहुल गांधी ईडी दफ्तर से घर के लिए रवाना हुए। कांग्रेस ने देशभर में इसके विरोध में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली में हैं। मंगकवार को उनका भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री बघेल कुनकुरी और जशपुर विधानसभाओं में आमजनों से भेंट मुलाकात करने वाले थे। इसके साथ ही कोरिया का दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। आज फिर बड़ी संख्या में कांग्रेसी ईडी दफ्तर का घेराव करने जुटे हैं। कांग्रेस नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही है।
ईडी के दफ्तर में दूसरे दिन भी राहुल गांधी से होगी पूछताछ,भूपेश बघेल दिल्ली में,भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित
RELATED ARTICLES