जिला जनसंपर्क कार्यालय में रखे अनुपयोगी सामग्रियों की खुली निविदा के लिए 13 नवम्बर तक कोटेशन आमंत्रित

राजनांदगांव:-  जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में रखे पुराने अनुपयोगी समाचार पत्र, पत्रिकाओं तथा भण्डार सामग्रियों की खुली निविदा एवं गठित समिति के अनुमोदन उपरांत स्थानीय फर्म से कोटेशन प्राप्त कर प्रचलित बाजार दर पर जो भी अधिक हो कि बिक्री किया जाना है।

इसके लिए इच्छुक व्यक्ति जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में 13 नवम्बर 2020 को दोपहर 3 बजे तक अपना आवेदन पत्र के साथ कोटेशन जमा कर सकते हैं।

बेची जाने वाली सामग्रियों में रद्दी समाचार पत्रों में लगभग 7-8 क्विंटल एक नग हीरो साईकिल, दो नग कुलर, दो नग चेयर, एक नग ऑफिसर चेयर, एक नग स्टील पानी टंकी, एक नग प्लाटिक पानी जार, एक नग कम्प्यूटर टेबल, दो नग टीना पेटी तथा चार नग टायर-ट्यूब शामिल है।