HomeNATIONALCHHATTISGARHप्रश्नकाल : विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया जल जीवन मिशन का...

प्रश्नकाल : विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया जल जीवन मिशन का मामला,कहा- सिर्फ 18.4 प्रतिशत कार्य हुआ, कैसे पूरा होगा 2 वर्ष में काम ?

रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में जल जीवन मिशन के कार्यों का मामला विधानसभा में उठाया। उन्होंने पूछा कि केंद्र व राज्य सरकार से जल जीवन मिशन के तहत अब तक कितनी राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है? कितनी कितनी राशि प्राप्त हुई है,वर्ष वार बताएं ? कितने जिले,कितने गांव, कितने घरों में शुद्ध पेयजल के लिए कनेक्शन दिया जाना था ? अब तक कितने घरों में कनेक्शन दिया गया है ? जिला बार जानकारी देवें ? कार्य को पूर्ण करने का केंद्र सरकार ने समय सीमा तय की है, यदि हां तो ,क्या समय सीमा में कार्य पूर्ण हुआ है? वर्तमान में कार्यों की क्या स्थिति है नहीं तो क्यों ? अभी तक कितने कार्य पूर्ण हुए हैं और कितनी राशि का भुगतान हुआ है ? जिलेवार जानकारी दें ? अनियमितता में भ्रष्टाचार की शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई ?
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने बताया कि मिशन कर लिए 19-20 ,20-21 ,21- 22 में 24 फरवरी तक कुल 1,02,005.57 लाख प्राप्त हुआ । प्रदेश में 48,59,443 घरों में नल लगाना था, पर मात्र 8,94,751 घरों में नल कनेक्शन लगाया गया। 2024 तक सभी घरों में नल लग जाना था। आज तक सिर्फ 18.14 प्रतिशत घरों में नल लगाया गया है, 1,23,081.51 की राशि का भुगतान किया जा चुका है । अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि अभी तक सिर्फ 18.41 प्रतिशत कार्ड पूर्ण हुए हैं, यही स्थिति रही तो छत्तीसगढ़ में इस मिशन को पूरा करने में 5 साल लग जाएंगे। यह योजना 2024 तक तो किसी हालत में पूरी नहीं हो सकती,क्योंकि 2 साल में बचे हैं, 81.5 परसेंट काम कैसे होंगे ? प्रदेश के लक्षित लोगों में से 81.5 प्रतिशत जनता अपने घर मे शुद्ध पेयजल से वंचित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments