नई दिल्ली। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया में चल रही BWF विश्व टूर के फाइनल मे जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची को कड़े संघर्ष में 21-15, 15-21, 21-19 से जीत दर्ज की है। सिंधु और यामागुची के बीच यह मुकाबला करीब 70 मिनट तक चला। BWF विश्व टूर इस सत्र का आखिरी टूर्नामेंट है और पीवी सिंधु का यह इस टूर्नामेंट में तीसरा फाइनल होगा।
सिंधु ने इसके पहले 2018 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। वो इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली भारतीय थीं। इस टूर्नामेंट से पहले सिंधु को इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अकाने यामागुची के हाथो हार का सामना करना पड़ा था।
वी सिंधु का अकाने यामागुची के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। सिंधु ने यामागुची के खिलाफ 12 मुकाबले जीते हैं वहीं यामागुची ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। पीवी सिंधु का फाइनल में मुकाबला कोरियन खिलाड़ी An Seyong के साथ होगा। कोरियन खिलाड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी Pornpawee Chochuwong को 25-23 21-17 से हराया था।