मुंबई। आईपीएल 2022 का रविवार को दूसरा मैच में काफी रोमांचक रहा। 205 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।
पंजाब किंग्स के ओडियन स्मिथ ने अपनी तूफानी पारी से आरसीबी के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। मैच के 18वें ओवर में ओडियन स्मिथ ने मोहम्मद सिराज के ओवर में 25 रन बटोरकर पंजाब की जीत पक्की की।
यदि ओडियन का अनुज रावत ने कैच पकड़ लिया होता तो आरसीबी की मजबूत स्थिति होती। बहरहाल आइसीबी ने ओडियन का कैच ही नहीं छोड़ा बल्कि अपने हाथ से मैच ही छोड़ दिया। ध्यान दें तो 14.5 ओवर में 156 के स्कोर पर पंजाब के पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मैदान में उतरे ओडियन स्मिथ ने शाहरुख खान के साथ मिलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आरसीबी की टीम ने दो विकेट पर 205 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। इसे पंजाब ने 19वें ओवर में ही पांच विकेट गवांकर हासिल किया। पंजाब किंग्स ने 208 रन बनाकर मैच जीता।