ए.एन.एम पद पर नियुक्ति हेतु अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 23 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
गरियाबंद 16 अक्टूबर 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय गरियाबंद द्वारा शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (ए.एन.एम) महिला के 19 पदों की पूर्ति हेतु प्रकाशित कर 18 अगस्त 2020 से 01 सितम्बर 2020 तक आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट पर आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण चयन समिति की बैठक में किया गया। परीक्षण उपरांत प्रारंभिक अनंतिम मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों के अवलोकन एवं दावा-आपत्ति हेतु जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट गरियाबंद डाॅट जीओवी डाॅट इन (ूूूण्हंतपंइंदकण्हवअण्पद) और डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट सीजी हेल्थ डाॅट एनआईसी डाॅट इन (ूूूण्बहीमंसजीण्दपबण्पद) पर सूची का प्रकाशन किया गया है। अनंतिम मेरिट सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना है तो अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में संलग्न कर ई-मेल आईडी (ंदउकंूंचजप2020हंत/हउंपसण्