रायपुर। रायपुर में आज भाजयुमो पीएससी संग्राम करेगें। इसके लिए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या राजधानी पहुंच चुके हैं। इस दौरान भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बता दें छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले को लेकर आज भाजपाई सप्रे स्कूल के पास प्रदर्शन करेगें। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास घेरने निकलेंगे। वहीं विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए शहर के बीचों-बीच 6 मुख्य सड़कों को बंद किया गया है। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है।
सीजीपीएससी भर्ती में भाजपा ने घोटाले का आरोप लगाया है। इस प्रदर्शन में प्रदेश के हर जिले से हजारों युवा जुटाने का प्रयास बीजेपी कर रही है। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या खासतौर पर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं।