NATIONAL पत्रकार राजीव शर्मा की धन शोधन सिलसिले में संपत्ति कुर्क January 15, 2022 anil pusadkar नई दिल्ली नई दिल्ली :- प्रवर्तन निदेशालय ने पत्रकार राजीव शर्मा की धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 48 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। जांच से पता चला है कि पत्रकार ने पैसे लेकर चीनी खुफिया अधिकारियों को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी दी थी।