HomeNATIONALCHHATTISGARH4 मार्च को रविवि की सांख्यिकी अध्यययन शाला में कार्यक्रम, पंजाब विश्वविद्यालय...

4 मार्च को रविवि की सांख्यिकी अध्यययन शाला में कार्यक्रम, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो.सुरेश शर्मा देंगे व्याख्यान

रायपुर। सांख्यिकी अध्यययन शाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत सांख्यिकी का सामाजिक, चिकित्सा और जैविक विज्ञान में उपयोग विषय पर कार्यक्रम होगा।
4 मार्च को अपराहन 2:30 बजे पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के प्रोफेसर सुरेश कुमार शर्मा व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर कल्लोल घोष हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो.केशरीलाल वर्मा करेंगे। सांख्यिकी अध्यययन शाला के अध्यक्ष प्रोफेसर व्यास दुबे ने बताया कि प्रोफेसर शर्मा का इस विषय पर अनेक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुआ है। एसपीएसएस मैटलब आर इत्यिदी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के प्रयोग पर महारथ हासिल है। इस व्याख्यान का लाभ कोई भी शिक्षक, शोध छात्र तथा आम नागरिक उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments