संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और अन्‍य मुद्दों पर बार बार बाधित हुई

नई दिल्ली :- संसद में पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और अन्‍य मुद्दों पर विपक्ष के लगातार विरोध के कारण आज भी गतिरोध जारी रहा। दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे के कारण दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई।

पहले स्‍थगन के बाद लोकसभा की बैठक फिर शुरू होने पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और अन्‍य विपक्षी सदस्‍य सदन में नारेबाजी करने लगे। शोर-शराबे के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्‍ली में यौन शोषण की घटना और दलित लड़की की मौत का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के बारे में काफी चिन्तित है।

उन्‍होंने आरोप लगाया कि विपक्ष विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा नहीं होने दे रहा है। पीठासीन अधिकारी ने विपक्षी सदस्‍यों के स्‍थगन प्रस्‍ताव नोटिस रद्द कर दिये। हंगामा जारी रहने पर पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी।

इससे पहले सवेरे लोकसभा की बैठक शुरू होने पर विपक्षी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और अन्‍य सदस्‍यों ने पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और अन्‍य मुद्दों के विरोध में नारेबाजी की और प्रश्‍नकाल में व्‍यवधान डाला।

सदन ने भारतीय हॉकी टीम, मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहेन की जीत पर मेजें थपथपाकर एक स्‍वर में बधाई दी। लोकसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि देश को उनकी उपलब्धियों, विशेषकर बेटियों पर गर्व है।

उधर, राज्‍यसभा में दूसरे स्‍थगन के बाद बैठक फिर शुरू होने पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कल की घटना का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि निलंबित सांसद अपने बैग और अन्‍य सामान लेने के लिए सदन में प्रवेश कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सांसदों पर आरोप लगाना गलत है।

इसके जवाब में मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को उनके विरोध पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हिंसा न्‍यायोचित नहीं है। शोर-शराबे के बीच उपसभापति हरिवंश ने प्रश्‍नकाल चलाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई।

इससे पहले, उपसभापति ने कहा कि निलंबित सांसदों के सदन में प्रवेश की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है, इनको महिला सुरक्षा अधिकारी ने रोका था। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारी को चोट आयी है और उन्‍होंने शिकायत दर्ज करायी है तथा यह मामला सभापति के विचाराधीन है। उन्‍होंने इस घटना को दुखद बताया। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेन्‍दु शेखर राय ने कहा कि सदन की कार्यवाही स्‍थगित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस सदस्‍य अपना सामान लेने के लिए सदन में आ रहे थे और यह घटना उत्‍तेजना में हुई।

उन्‍होंने एक सदस्‍य को रोके जाने पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया। इसपर तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, डी एम के और अन्‍य विपक्षी सदस्‍यों ने हंगाम शुरू कर दिया। शोर शराबे के बीच सदन के नेता पीयुष गोयल ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी इन सदस्‍यों को सदन में साफ-सफाई का कार्य होने की वजह से रोक रही थी।

उन्‍होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से सुरक्षा कर्मचारियों का मनोबल कमजोर होता है। शोरशाराबा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही साढ़े ग्‍यारह बजे तक स्‍थगित कर दी गयी। बैठक फिर शुरू होने पर हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे तक और फिर दो बजे तक स्‍थगित कर दी गयी।

इससे पहले सदन ने भारतीय मुक्‍बेबाज लवलीना बोरगोहेन और भारतीय हॉकी टीम के तोक्‍यो ओलम्पिक में पदक जीतने पर बधाई दी।