फीस माफी का लालच देकर प्रिंसिपल ने की नाबालिग से अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने प्रिंसिपल कुलदीप कटियार को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना तब हुई जब छात्रा की फीस पिछले दो महीने से बकाया थी। छात्रा के परिवार ने आर्थिक समस्याओं के चलते फीस जमा नहीं की थी। आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को फीस न भरने पर स्कूल से निकालने की धमकी दी और फिर उसे प्रिंसिपल रूम में बुलाकर अश्लील हरकत की।
जब बच्ची ने घर पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी, तो गुस्साए परिजनों ने स्कूल में हंगामा कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
बिल्हौर थाने के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल कुलदीप कटियार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने स्कूल के माहौल को झकझोर दिया है और अन्य छात्राओं के अभिभावक भी भयभीत हैं।