प्रधानमंत्री ने कहा-केन्‍द्र और असम सरकार राज्‍य के ढांचागत विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि असम में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने आज धेमाजी जिले के सिलापाथेर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल और गैस क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण योजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि असम में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं लेकिन पिछली सरकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास की अवहेलना कर राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया।

मोदी ने इंडियन ऑयल की बोंगई गांव रिफाइनरी में इन्डमेक्स इकाई, डिब्रूगढ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के दूसरे टैंक फार्म और तिनसुखिया के हेबेदा गांव में एक गैस कम्प्रेसर स्टेशन भी राष्ट्र को डिजिटली समर्पित किया। उन्होंने धेमाजी इंजीनियंरिंग कॉलेज का उदघाटन किया और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर असम के राज्यपाल, केन्द्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य के वित्तमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और कई सांसद तथा विधायक उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में उज्ज्वला योजना लगभग सफल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के चाय, पर्यटन, हस्तशिल्प तथा हथकरघा क्षेत्र उसे आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।