प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ पर जवाब देंगे
नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा फिर से शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र के आज शाम को बहस का जवाब देने की संभावना है। चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बरने ने सरकार की अनेक उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में आरक्षण सहित महिला कल्याण की सरकार की योजनाओं की सराहना की। शिवसेना सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले दस साल के शासनकाल में जन-धन योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया।
भारतीय जनता पार्टी के सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामराज्य की महात्मा गांधी की अवधारणा से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने और सनातन धर्म का उपहास करने का आरोप लगाया। जनता दल यूनाइटेड के आलोक कुमार सुमन ने जी-20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सरकार की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को तीन पंक्तियों का व्हिप जारी कर निर्देश दिया है कि इस दौरान संसद में उपस्थित रहें।