प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में स्‍टेच्‍यू ऑफ इक्‍वेलिटी का अनावरण किया

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि विकास और सामाजिक न्‍याय समाज के हर वर्ग तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जिन्‍हें पीढ़ियों से पीडित किया जाता रहा है उन्‍हें भी विकास में भागीदार बनाया जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि बदलता भारत इसके लिए प्रयास कर रहा है।

प्रधानमंत्री शनिवार को हैदराबाद के मुन्‍चीताल में ‘स्‍टैचू ऑफ इक्‍वेलिटी’ का अनावरण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि यह प्रतिमा भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती है और भारतीय दर्शन को मजबूत करती है।

216 फुट ऊंची यह प्रतिमा 11वीं शताब्‍दी के भक्ति संत रामानुजाचार्य की है जिन्‍होंने धर्म, जाति और नस्‍ल सहित, जीवन के सभी पक्षों में समानता पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने संत श्री रामानुजाचार्य के स्‍हस्‍त्राब्दि समारोहों के सिलसिले में उनकी इस अनूठी प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा पांच धातुओं-सोना, चांदी, तांबा, कास्‍य और जिंक से बनी है। यह बैठने की मुद्रा में विश्‍व में धातु की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक है।

प्रधानमंत्री ने यज्ञशाला में विश्‍वकसेना इष्‍टी की पूर्ण आहूति में विशेष प्रार्थना भी की।