प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज डिजिटल भुगतान के लिए कैशलैस और स्पर्शमुक्त ई-रूपी का शुभारम्भ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए नकदी रहित और सम्पर्क रहित व्यवस्था – ई-रूपी का शुभारंभ करेंगे। मोदी ने हमेशा डिजिटल पहल पर बल दिया है। यह व्यवस्था क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग आधारित ई-वाउचर है जो लाभार्थी के मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाती है।
इस भुगतान व्यवस्था के उपयोगकर्ता कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैकिंग के बिना वाउचर के जरिये सेवा प्रदाताओं को भुगतान कर सकेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से यूपीआई प्लेटफॉर्म पर इसे विकसित किया है। यह सुनिश्चित करने के लिये कई कार्यक्रमों की शुरूआत की गयी है कि लाभ लक्षित लाभार्थियों तक सुरक्षित ढंग से पहुंचे तथा आवाजाही की आवश्यकता न्यूनतम रहे।
इसका उपयोग मातृ और बाल कल्याण योजना, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत औषधि और पोषक तत्व उपलब्ध कराने और उर्वरक सब्सिडी के लिये भी हो सकेगा। निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारियों के हित और कॉर्पोरेट- सामाजिक दायित्व गतिविधियों में इन डिजिटल वाउचर का लाभ उठा सकेंगे।