प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जय सेहत योजना की शुरूआत की
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की आयुष्मान भारत पीएम- जय सेहत योजना की शुरूआत की। इससे राज्य के सभी निवासियों को उत्कृष्ट और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और उनका वित्तीय भार कम होगा। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए तक का बीमा मिलेगा। इससे 15 लाख परिवारों को लाभ होगा। यह योजना पीएम जय योजना के साथ चलाई जाएगी। योजना का लाभ देशभर में कहीं भी लिया जा सकेगा। पीएम जय योजना के तहत सूची में शामिल अस्पताल इसके तहत सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।