प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्‍यो ओलिम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडियों से संवाद किया, कहा–135 करोड भारतीयों की शुभकामनाएं उनके साथ हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तोक्‍यो ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने जा रहे सभी एथलीटों में बहादुरी, आत्‍मविश्‍वास, रचनात्‍मकता, अनुशासन, समर्पण और प्रतिस्‍पर्धा जैसे गुण समान हैं। उन्‍होंने कहा कि यह नए भारत की अभिव्‍यक्ति है। वे आज तोक्‍यो ओलिंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाडि़यों से बातचीत कर रहे थे।

खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और विधि मंत्री किरेन रिजिजू भी इस अवसर पर मौजूद थे।

मोदी ने कहा कि भारतीय खिलाडि़यों में दृढ़ता और धैर्य के गुण विद्यमान हैं और नया भारत भी निर्भीकता,  स्थिरता और एकजुटता पर आधारित है। उन्‍होंने कहा कि एक सौ 35 करोड़ भारतीय तोक्‍यो ओलिंपिक में हिस्‍सा ले रहे खिलाडि़यों के समर्थक हैं। देशभर से लोग नमोएप के ज़रिए अपने प्रिय खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाडि़यों को बेहतर प्रशिक्षण शिविरों और उत्‍कृष्‍ट उपकरणों के साथ प्रशिक्षित करने के प्रयास किए गए। उन्‍होंने कहा कि आज खिलाडि़यों को अधिक अंतर्राष्‍ट्रीय अनुभव और जानकारी हासिल करने के अवसर दिए जा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि खेलों से संबंधित संस्‍थानों द्वारा खिलाडि़यों के सुझावों को वरीयता देते हुए उठाए गए कदमों की बदौलत अल्‍पावधि में ही अनेक रचनात्‍मक बदलाव सामने आए हैं। उन्‍होंने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि पहली बार ओलिंपिक के लिए बड़ी संख्‍या में खिलाडि़यों ने क्‍वालीफाई किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे कार्यक्रमों का इसमें विशेष योगदान रहा है। उन्‍होंने कहा कि पहली दफा भारत अनेक खेलों में हिस्‍सा ले रहा है।  मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले ओलिंपिक खेलों के लिए एक समिति का गठन किया गया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी खिलाडि़यों को उत्‍कृष्‍ट उपकरणों और अंतर्राष्‍ट्रीय जानकारी के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

खिलाडि़यों के साथ अनौपचारिक और सहज वार्तालाप में प्रधानमंत्री ने उन्‍हें प्रेरित किया और उन्‍हें तैयार करने के लिए उनके परिवारों का आभार व्‍यक्‍त किया।

तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत में श्री मोदी ने उनकी यात्रा को विशेष बताया। उन्‍होंने कहा कि पेरिस में उनके प्रदर्शन ने देश का ध्‍यान खींचा था और आज वह विश्‍व की नम्‍बर एक तीरंदाज हैं। दीपिका कुमारी ने कहा कि उसने अपनी यात्रा बांस के तीरकमान से शुरू की थी और धीरे-धीरे आधुनिक तीरकमान की ओर बढ़ीं।

मुक्‍केबाज मैरी कॉम ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बच्‍चे बॉक्सिंग में उनका अनुसरण कर रहे हैं। उन्‍होंने बच्‍चों को कोविड का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए उत्‍साहित किया।

तीरंदाज प्रवीन जाधव ने इस वार्तालाप में कहा कि उसे स्‍वयं और उसके परिवार को वित्‍तीय कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन विश्‍व स्‍तरीय लक्ष्‍य हासिल करने के उनके इरादों पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा।

बेडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह अच्‍छा भोजन एथलीट के जीवन में महत्‍वपूर्ण भमिका अदा करता है और कैसे उन्‍होंने आईस्‍क्रीम खाना कम किया।

धाविका दुती चंद ने कहा कि उसने हमेशा देश के लिए पदक जीतने की चाहत रखी इसलिए चुनौतियों के बावजूद वह अपने सपने पूरे करने में सफल रही।

प्रधानमंत्री ने महिला निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन से पूछा कि उन्‍हें खेलों में कैसे रुचि हुई। उन्‍होंने ठेठ गुजराती में उनसे बातचीत की जिनका पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ। उन्‍होंने निशानेबाज सौरभ चौधरी से बातचीत में पूछा कि किस तरह ध्‍यान केंद्रित करने और मानसिक स्थिरता में योग महत्‍वपूर्ण भमिका निभाता है।

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से बातचीत में प्रधानमंत्री ने उनसे टेनिस की लोकप्रियता के बारे में पूछा और नए खिलाडि़यों के लिए कुछ सलाह देने को कहा। सानिया मिर्जा ने कहा कि भारत ने हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में आत्‍मविश्‍वास अर्जित किया है और यह उनके प्रदर्शन से झलकता है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एथलीटों के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कोचिंग स्‍टाफ और सहायक स्‍टाफ सहित अधिकारियों का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि खेल मंत्रालय ने एथलीटों की मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।