प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्टब्‍लेयर में तिरंगा फहराए जाने की 77वीं वर्षगांठ पर आज उन्‍हें स्‍मरण किया।

उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि 30 दिसंबर 1943 का दिन हर भारतीय को हमेशा याद रहेगा, जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्टब्‍लेयर में तिरंगा फहराया था।

मोदी ने कहा कि वे इस विशेष दिन की 75वीं वर्षगांठ के सिलसिले में पोर्टब्‍लेयर गए थे और उन्‍हें वहां तिरंगा फहराने का सम्‍मान मिला था। प्रधानमंत्री ने इसकी कुछ तस्‍वीरें भी शेयर की हैं।