NATIONAL राष्ट्रपति का आज सेना अस्पताल (रेफरल एंड रिसर्च) में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ August 19, 2021 anil pusadkar नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज सुबह (19 अगस्त, 2021) नई दिल्ली के सेना अस्पताल (रेफरल एंड रिसर्च), में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।