राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 75वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली :- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 75वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति का संबोधन आकाशवाणी के सभी नेटवर्क तथा दूरदर्शन के सभी चैनलों पर अंग्रेजी और हिंदी में प्रसारित किया जाएगा।
इसके बाद दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी क्षेत्रीय नेटवर्क और चैनलों पर इसे अन्य भाषाओं में भी रात साढ़े नौ बजे प्रसारित किया जाएगा।