राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में कोविड योद्धाओं के योगदान की सराहना की

नई दिल्ली :- राज्‍यपालों और उपराज्‍यपालों का 51वां सम्‍मेलन आज राष्‍ट्रपति भवन में शुरू हुआ। सम्‍मेलन में उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी हिस्‍सा ले रहे हैं।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उद्घाटन भाषण में कहा कि भारत ने कोविड-19 के खिलाफ व्‍यापक और प्रभावी अभियान चलाया है। राष्‍ट्रपति ने अपने कार्यों के लिए कोविड योद्धाओं की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि सभी कोविड योद्धाओं ने महामारी से निपटने में समर्पण के साथ काम किया है।

उन्‍होंने कहा कि आज देश में 108 करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण अभियान पूरे देश में जारी है। कोविंद ने कहा कि सरकार की पहल और वैज्ञानिकों के प्रयास से भारत ने वैक्‍सीन विकसित किया है।

उन्‍होंने कहा कि भारत वैक्‍सीन मैत्री पहल के अंतर्गत अन्‍य देशों की मदद कर रहा है।