राष्‍ट्रपति ने सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को 144 वीरता अलंकरण की स्‍वीकृति दी

नई दिल्ली :- स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कई जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्‍मानित किया जाएगा।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ऐसे 144 वीरता पुरस्‍कारों को मंजूरी दी है। इनमें एक अशोक चक्र, एक कीर्ति चक्र, 15 शौर्य चक्र, वीरता के लिए 4 बार टू सेना पदक, 116 सेना पदक, पांच नौसेना पदक और दो वायु सेना पदक शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जा रहा है, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस में ही कांस्टेबल रहे अल्ताफ हुसैन भट को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जा रहा है।

15 शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में से तीन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है।

राष्ट्रपति ने विभिन्न सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सैन्‍यकर्मियों के लिए 28 मेंशन-इन-डिस्पैच सम्‍मान को भी मंजूरी दी है। इसमें ‘तीन सैन्‍यकर्मियों को मरणोपरांत ‘ऑपरेशन रक्षक’ सम्‍मान दिया जा रहा है।

इनके अलावा, राष्ट्रपति ने आईसीजी कर्मियों के लिए चार वीरता पुरस्‍कार भी मंजूर किए हैं, जिसमें शौर्य के लिए एक तटरक्षक पदक और विशिष्‍ट सेवाओं के लिए तीन तटरक्षक पदक शामिल हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक हजार तीन सौ 80 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए जायेंगे। अमरदीप और दिवंगत सु‍नील दत्‍तात्रे काले को वीरता के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया है।

छह सौ 28 वीरता पदक प्राप्‍त करने वाले पुलिसकर्मियों में से 3 सौ 98 ने जम्‍मू-कश्‍मीर क्षेत्र में, एक सौ 55 ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और 27 पुलिसकर्मियों ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में वीरता का प्रदर्शन किया।

,वीरता पुरस्‍कार पाने वालों में 256 जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस से, 151 केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल से और 23 भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस बल से हैं।