राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति ने नववर्ष-2021 की पूर्व संध्‍या पर देश वासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली :- राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति ने नववर्ष–2021 की पूर्व संध्‍या पर देश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक नया वर्ष एक नई शुरुआत करने का अवसर प्रदान करता है और व्यक्तिगत और सामूहिक विकास के संकल्प पर जोर देता है।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि कोविड के कारण उत्‍पन्‍न यह कठिन समय सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। उन्‍होंने कहा कि यह समय विविधता में एकता की भावना को मजबूत करने वाले सांस्‍कृति मूल्‍यों को सशक्‍त बनाने का है। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने वाले प्रेम, करुणा और पूर्वाग्रह से मुक्‍त समावेशी समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नववर्ष एक ऐसा अवसर है जो आशाओं, उम्‍मीदों और परस्‍पर जुड़ाव की हमारी भावना को पुष्‍ट करता है।

उन्होंने लोगों से वैश्‍विक महामारी के जरिए जीवन का नया सबक सिखाने वाले साल को अलविदा कहने और नयी आशा और उम्‍मीदों के साथ नए वर्ष का स्‍वागत करने का आह्वान किया। उन्‍होंने उम्मीद जताई कि सभी लोग धैर्य, आत्‍मविश्‍वास और एकजुटता के साथ महामारी की चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना कर सकेंगे।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि किसी भी समय कोविड का टीका उपलब्ध होने की संभावनाओं के साथ, 2021 का स्वागत नए उत्साह और सकारात्मक सोच के साथ किया जाना चाहिए।