रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालनालय की ओर से 4 मई को खुली सीधी भर्ती से चयनित 96 और परिसीमित सीधी भर्ती से चयनित 81 अभ्यर्थियों को पदस्थापना दी गई है। तृतीय श्रेणी कार्यपालिक अराजपत्रित सेवा में पर्यवेक्षक के पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2400(वेतन लेवल 6) में नियुक्ति प्रदान करते हुए पदास्थापना आदेश जारी कर दिया गया है। नियुक्त पर्यवेक्षकों को नियुक्ति आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। पदस्थापना आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट http://www.cgwcd.gov.in/recruitment पर देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से पर्यवेक्षक के 200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई थी।
Breaking : सीधी और परिसीमित भर्ती से चयनित 177 पर्यवेक्षकों की पोस्टिंग,आदेश जारी
RELATED ARTICLES