रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की विवेचना से जुड़े पुलिसकर्मियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने तोहफा दिया है। कारोबारी की सकुशल रिहाई कराने वाले पुलिसकर्मियों की एक वेतन वृद्धि की अनुमति दी गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन गृह ( पुलिस) विभाग के उप सचिव डीपी कौशल ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अपहरण कांड की विवेचना से जुड़े पुलिस विभाग से 6 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी,5 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक,3 सहायक उपनिरीक्षक,12 प्रधान आरक्षक और 37 आरक्षकों की वेतन वृद्धि की गई है।
