HomeNATIONALCRIMEएंकर सलमा की हत्या के मामले में पुलिस टीम को मिला कंकाल

एंकर सलमा की हत्या के मामले में पुलिस टीम को मिला कंकाल

कोरबा। 5 साल पूर्व लापता हुई न्यूज़ एंकर सलमा की हत्या के मामले में आखिरकार जिला पुलिस की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिल गई। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया व उनकी पूरी टीम मंगलवार को लापता सलमा के नर कंकाल खोजने के लिए कोरबा दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी।

आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता सलमा के नर कंकाल को बरामद कर लिया है। दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि कपड़ों के साथ नर कंकाल को बरामद कर लिया गया है। अब नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जाएगा। याद रहे की सलमा हत्याकांड में पहले ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके नर कंकाल को बरामद करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने मशीन लगाकर सड़क को खोदना शुरू किया जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिल गई और सलमा हत्याकांड की जो सबसे अहम कड़ी है।

DNA टेस्ट के लिए भेजा जायेगा कंकाल

दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि कपड़ों के साथ नर कंकाल को बरामद कर लिया गया है। अब नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जाएगा। पुलिस ने सलमा की हत्या करने वाले उसके प्रेमी मधुर साहू और 2 अन्य सहयोगियों को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने मशीन लगाकर सड़क को खोदना शुरू किया और आखिरकार सफलता मिल ही गई। बरामद कंकाल और अन्य सामग्रियां सलमा हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी हैं। फिल्म दृश्यम की तर्ज पर हुई इस हत्या का अब पूरी तरह राजफाश हो चुका है। जानकर बताते हैं कि अब इस हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने से कोई भी बचा नहीं सकता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments