HomeNATIONALCHHATTISGARHट्रक चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता,नाबालिग गिरफ्तार

ट्रक चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता,नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर। थाना गोबरानवापारा क्षेत्र से ट्रक चोरी करने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ड्रायवर लोमेश राव धमतरी निवासी ने 5 जून को दोपहर करीबन 2.30 बजे अपनी 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 डी डी 8672 को रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड नवापारा में खड़ी कर अपने घर चला गया था। 6 जून को सुबह करीबन 10 बजे आकर देखा तो ट्रक नहीं था। शिकायत पर विवेचना के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों ने घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेजो को खंगाला। इस दौरान आरोपी के संबंध में अहम सुराग मिले। फुटेज में दिखे नाबालिग की पहचान हुई। आरोपी ट्रक को चोरी कर नवागांव तेल कंटेनर के पास सर्विस लेन में छिपाकर रखा था। आरोपी की निशानदेही पर ट्रक बरामद कर कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments