HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: 12 से 26 जून तक पुलिस विभाग मना रहा ‘नशे से...

Video: 12 से 26 जून तक पुलिस विभाग मना रहा ‘नशे से आजादी पखवाड़ा’, निकाली गई नशा विरोधी रैली

फारुख मेमन गरियाबंद। पुलिस विभाग द्वारा नशा से आजादी के कार्यक्रम को लेकर आज पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर के नेतृत्व में गरियाबंद में नशा विरुद्ध रैली निकाली गई जिसमें महिला कमांडो के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों के साथ नगर वासियों ने काफी उत्साह से भाग लिया एवं एक संदेश दिया कि नशा के विरुद्ध गरियाबंद जिले को संघर्ष जारी रखना है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने कहा कि नशा हमारे जीवन के लिए अभिशप्त है हमें हर स्थिति में इससे दूर करना है और जिला के लोगों को सचेत रहना है कि नशा हमारे बर्बादी के मुख्य कारण में शामिल है इसलिए हम प्रयास करें कि नशा से दुर रहें नशा के चलते ही आज हमारे परिवार में टूटाना आ रहा है घरों में लड़ाइयां हो रही है इसलिए हमें इस बात को समझना होगा कि नशा हमारे जीवन को बर्बाद कर रहा है ।नशा के चलते ही आज के युवक अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं अगर हमें अपने आने वाले भविष्य को सुधारना है तो सबसे ज्यादा जरूरत है नशा बंदी हो और इसके लिए शासन ने नशा विरोधी पकवाड़ा के रूप में मनाना तय किया है आप सभी लोगों से अपील है कि नशा के विरुद्ध आप लोग एकजुट होकर आवाज उठाएं और इसके लिए गरियाबंद नगर में रैली निकालकर के लोगों को जागरूक करें और उन्होंने  रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ठाकुर गरियाबंद पुलिस विभाग के आर आई गरियाबंद थाना प्रभारी के साथ अनेक लोग मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments