“मौदहापारा में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को चाकू के साथ दबोचा”

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने दो गुंडा बदमाशों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है।

29 नवंबर 2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के दो गुंडा बदमाश अपराध की गतिविधियों में लिप्त हैं। इसके बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को उनके कब्जे में धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनिकेत यादव उर्फ शेरा और रामू राय के रूप में हुई है, जिनसे तलाशी के दौरान लोहे के धारदार चाकू बरामद हुए।

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाना मौदहापारा में आर्म्स एक्ट और अन्य अपराधों के तहत मामले दर्ज किए गए थे, और इन मामलों पर न्यायालय में सुनवाई चल रही है।

प्रथम गिरफ्तारी:
अपराध क्रमांक 319/2024, धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट
जप्त सामग्री: एक लोहे का बटनदार धारदार चाकू
आरोपी: अनिकेत यादव उर्फ शेरा, पिता राजेश यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी विट्ठल देव मंदिर के पीछे जोरापारा, थाना मौदहापारा रायपुर

द्वितीय गिरफ्तारी:
अपराध क्रमांक 320/2024, धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट
जप्त सामग्री: एक लोहे का धारदार चाकू
आरोपी: रामू राय, पिता स्व. मोहन राय, उम्र 53 वर्ष, निवासी ठाकुर देव मंदिर के पास जोरापारा, थाना मौदहापारा रायपुर

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो जाता है कि पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियानों से अपराधियों में डर का माहौल बना है और पुलिस की सक्रियता से अपराधों पर अंकुश लग रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके और समाज में शांति बनी रहे।