दीपक ठाकुर कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक संतराम सोनी के नेतृत्व में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रैक्स तुफान वाहन में तीन व्यक्ति गांजा लेकर रायपुर की ओर से कवर्धा होते हुए जबलपुर की ओर जा रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल पुलिस टीम ग्राम इंदौरी में रवाना किया गया तथा नाकाबंदी कर वाहन को रोक कर तलाशी ली। वाहन के बोनट के भीतर व पैरदान के नीचे छिपाकर रखे गये 19 पैकेट में गांजा बरामद हुआ। वजन 69.510 किग्रा किमती करीब 4,77,960/ रु का अनुमान लगाया गया। आरोपी बलवीर सिंह, अजय कुमार व समीर माझी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, साढ़े चार लाख से ज्यादा का मादक पदार्थ जब्त
RELATED ARTICLES