12 साल के नाबालिक से अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरिया | जिले के अंतर्गत आने वाले बचरापोड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत नाबालिक 12 वर्षीय पीड़िता से अनाचार का मामला सामने आया जिसको कोरिया अधीक्षक के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित कर अनाचार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आप को बता दे कि पूरा मामला 22 अक्टूबर का बताया जा रहा है जिस्म 4 दिन दे प्रयास के बाद 26 अक्टूबर में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जो पूरा मामला सामने आया वो सामाजिक रिश्ते को तार तार कर देने वाला था।जिसमें अनाचार का एक आरोपी पर पेरोल में जेल से बाहर आने के बाद अपनी ही नाबालिक बच्ची और नाबालिक भतीजी से अनाचार का आरोप लगा है।
इस विषय में कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि बचरा पोड़ी चौकी जो कोरिया जिला अभी कोरिया जिला का हिस्सा है 2020 में जब ये खड़गवां थाना का हिस्सा था तब पास्को के प्रकरण में एक आरोपी जेल दाखिल हुआ था जो की 14 दिन के डिमांड में जेल से बाहर आया था पेरोल में बाहर आने के बाद आरोपी ने अपनी बच्ची और सगी भतीजी के साथ अनाचार किया । शुरू में उनलोगों के द्वारा मामले को छुपाया गया पर जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की खोज बिन शुरू की गई पर आरोपी गांव में नहीं था पर उसकी फोटो शेयर कर के 4 दिन के अथक प्रयास के बाद आरोपी को पास्को एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
