बीएन यादव कोरबा। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बतारी में दुबराज सिंह कंवर नाम का व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में बेचने अपने बाड़ी में पैरावट अंदर छिपाकर रखा है। सूचना पर पुलिस ने दुबराज सिंह कंवर को कब्जे में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपने बाड़ी में उडीसा राज्य से मादक पदार्थ 02 किलोग्राम गांजा पैरावट में छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने पैरावट की तलाशी ली पुलिस को एक प्लास्टिक पन्नी के अंदर पैकेट में 500 ग्राम तथा एक 1.500 किलोग्राम कुल 2 किलो गांजा मिला। आरोपी को अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से 02 किलो गांजा जब्त किया गया है।
पैरावट में छुपाकर रखा था गांजा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES